प्रदेश

थाना क्षेत्र में नहीं रूक रही चोरी की घटनाएं, बेखौफ चोरों ने उड़ाए अस्पताल के प्रिंटर और स्पीकर

 

बजाग। थाना क्षेत्र बजाग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही के परिसर में एक बार फिर चोरी होने का का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही में निवासरत डाक्टर अर्जुन विश्वास के आवास से फिर चोरी हुई है, जिस पर डाक्टर विश्वास के द्वारा बजाग थाने में आकर लिखित आवेदन दिया गया। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही के परिसर में घर चोरी की चौथी घटना है जिसके बाद लगातार थाना में आवेदन देने के बाद और लगातार चोरी होने के बाद भी थाना बजाग में ना आज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की ना ही चोरी की घटना को ध्यान में रखकर जांच की गई। जिसके चलते क्षेत्र में चोर बेखौफ होकर एक ही घर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं पर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा लगातार हो रहा है जबकि इन सब घटनाओं में इजाफा खुलेआम हो रही जुआ और सट्टा पट्टी का मनमानी पूर्वक होना इस तरह की घटनाओं को बढ़ाने में सहायक है। अब देखना यह है कि इस तरह की घटनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या बेखौफ चोर लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।

इनका कहना है

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही के परिसर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है जिसका आवेदन थाना में दिया हूं – डाक्टर अर्जुन विश्वास

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Back to top button