प्रदेश

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

बजाग। शासकीय महाविद्यालय बजाग में शासनादेशानुसार जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l इस अवसर पर *स्वतंत्रता -संग्राम आंदोलन मे आदिवासी जननायकों का योगदान* शीर्षक पर एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी अवलोकन का आयोजन किया गया l उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु बुद्धिजीवी वक्तागण आमंत्रित हुए जिसमें प्रथम मुख्य वक्ता पंकज तेकाम, कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता के रूप में महेश धूमकेती उपस्थित रहे वक्ता के रूप में पंकज तेकाम ने अपने उद्भोधन मे आज के परिवेश मे आदिवासियों की आधुनिक भारत की अनेक समस्याओं के समाधान मे योगदान पर प्रकाश डाला वही, कार्यक्रम के वक्ता के रूप में महेश धूमकेती ने स्वतंत्रता-संग्राम मे आदिवासी जनजाति के जननायकों की वीरगाथाएं एवं आदिवासीयों के जीवन दर्शन, ऐतिहासिक जगहों, एवं उनकी वर्तमान मे आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक परिदृश्य आदि पर विस्तृत व्याख्यान प्रेषित किया,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ मनोज कुशवाह ने अपने उद्बोधन मे आदिवासियों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार के उनके उठाये जाने वाले सुधारात्मक नीतियों प्रयासों के सन्दर्भ मे बताया इसी तारतम्य मे इस एकदिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे अपने -अपने विचार प्रगट किये द्वितीय सत्र मे प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अरविन्द डहेरिया द्वारा किया गया महाविद्यालय के समस्त छात्र / छात्राओं एवं समस्त स्टाफ का सहयोग व सहभागिता रही!

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button