निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर में लगी भीषण आग

डिंडोरी। नगर के वार्ड नंबर आठ मैं निर्माणlधीन व्यावसायिक परिसर में भीषण आग लग गई जिसे नगर परिषद के फायर ब्रिगेड के अमले ने मशक्कत के बाद काबू पाया, बताया गया कि यहां पर पुराने कपड़ों के बंडल बिक्री के लिए रखे गए थे साथ ही काफी समय से प्याज की बोरियां भी रखी थी आग के कारणों का पता नहीं चल सका आग की सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी गिरवर उईके अपने अमले के साथ मौजूद रहे फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका।
