प्रदेश
कुछ देर की बारिश ने खोली नगर परिषद की स्वच्छता के दावों की पोल

डिंडोरी। मंगलवार की शाम को जिला मुख्यालय में एक बार फिर झमाझम बारिश हुई और इस बारिश ने स्वच्छता के दावों की पोल खोल कर रख दी है जगह जगह नालियों का चोक होना और कचरे का सड़क पर बहकर आ जाना यही हालात दिखाई दिए। मां नर्मदा के दर्शन पूजन को जाने वाले श्रद्धालु सड़क से निकलने में असहज दिखे।
हालांकि यह हालात सिर्फ अभी के नहीं हैं बल्कि पूरे बारिश के मौसम में इस तरह की समस्याएं दिखाई दी नालियों में सफाई के अभाव में यह स्थिति आए दिन देखने को मिलती है लेकिन मजाल है कि नगर परिषद इस ओर ध्यान दे।
यह नजारा नगर के हृदय स्थल मां नर्मदा मार्ग का है रहवासी भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं क्योंकि लगभग बारिश का पूरा सीजन निकल चुका है अभी तक जब सफाई नहीं हुई तो उन्होंने अब उम्मीद भी छोड़ दी है।