लोकविचार विक्रमपुर- पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी शाहपुरा के दिशा निर्देशन में पुलिस की सक्रियता से दिनांक 10/04/2021 को चौकी विक्रमपुर पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन बजाज डिस्कवर MP54MA7467 में बैठे चिंतामणि और मुन्ना परस्ते दोनों निवासी थाना नोरोजाबाद जिला उमरिया के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 01 किलो 800 ग्राम गांजा विक्रमपुर चौकी अंतर्गत ग्राम छीवली में एक दो पहिया वाहन बजाज डिस्कवर तथा एक मोबाइल फोन जप्त किया एवं दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 111/21 धारा 8/20 NDPS Act. पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिन्हें माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है। दोनों आरोपी अपने दोपहिया वाहन सें गांजा लेकर नरोजाबाद से ग्राम छिवली की तरफ आ रहे थे जिन्हें मौके पर नाकाबंदी कर चौकी प्रभारी विक्रमपुर एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी विक्रमपुर उपनिरीक्षक संजय सोनवानी प्रधान आरक्षक रामरतन मार्को ,आरक्षक छोटेलाल देसिया ,आरक्षक गोविंद मरावी ,आरक्षक निशांत पटेल आरक्षक खेमराज, आरक्षक अजय मरकाम की सराहनीय भूमिका रही है ।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार