लोकविचार गोरखपुर-करंजिया विखं के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में रविवार की दोपहर नायब तहसीलदार करंजिया दिनेश वरकड़े ने कस्बा के अंदर पैदल भ्रमण करतें हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम एवं बीमारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाकर बाहर से आने जाने वाले वाहन चालक राहगीर समेत स्थानीय लोगों को विस्तार से बताया और मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर जुर्माना लगाया ।। दुकान बंद करवाई नायब तहसीलदार दिनेश वरकड़े ने रविवार को ऐसे दुकानदार जिनके पास कोरोना की जांच के बाद नेगिटिव रिपोर्ट की पर्ची नहीं मिलने पर उन्हें समझाइश देकर दुकानों को बंद करवाया उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकान का संचालन तभी करें जब आप के पास निगेटिव रिपोर्ट की सत्यापित प्रति हो और ऐसे कारोबारी जो अभी तक कोरोना की जांच नहीं करवा पाए हैं वो भी प्रमुखता से जांच करवा लें क्योंकि संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा हैं आप हम सभी को सतर्क व सावधान रहना होगा तभी कोरोना की लड़ाई लड़ी जा सकती हैं इसके लिए आमजन को अनिवार्य रूप से गाइडलाइन का पालन करना होगा दरअसल सावधानी एवं जागरूकता ही कोरोना से बचाव का साधन हैं इसलिए दुकानदार मास्क लगाकर रखें और अपने दुकानों के सामने चूने या चाक मिट्टी से गोला घेरा बनाकर ही सामग्री विक्रय करें सैनिटाइजर का उपयोग लगातार करना हैं खासकर ग्राहकों को भी नियमों का पालन करने केलिए प्रेरित करें स्वंय भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें। बस में बैठ यात्रियों को दी समझाइश -रविवार को श्री वरकड़े पूरे एक्शन मूड़ में नजर आएं उन्होंने जागरुकता अभियान के दरमियान एक यात्री बस को रोककर बस में बैठे यात्रियों से पूंछताछ किया और बस में बैठे यात्रियों को अपने सामने ही मास्क लगवाकर सैनिटाइजर करवाया और बस वाले से जुर्माना भी वसूला इस दौरान उन्होंने बस चालक से कड़े शब्दों में कहा कि शासन प्रशासन ने जो यात्री बसों के संचालन के लिए गाइडलाइन बनाई हैं उसका कड़ाई से पालन करना हैं टीका उत्सव की ली जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर रविवार से सरकारी अस्पताल में 11-14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा हैं इसी तारतम्य में तहसीलदार कस्बा के सरकारी अस्पताल पहुंचकर टीका उत्सव के बारे में उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की उसके बाद आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य विभाग के राकेश बैरागी ने बताया कि टीका उत्सव के लिए यहां के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं उस अनुपात में हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं टीका उत्सव के पहले दिन 71 लोगों का कोरोना रोधी टीकाकरण किया गया हैं । तहसीलदार ने इस दरमियान अस्पताल भवन स्टाक रुम रजिस्टर आदि का भी निरीक्षण किया ।इस दौरान आर आई संजय सिंह मरकाम, पटवारी बलीराम भवेदी ,अरुण पटेल , प्रधान आरक्षक बालमुकुंद धूमकेती, रविन्द्र यादव मौजूद रहें ।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार