लोकविचार बजाग-थाना एवं तहसील मुख्यालय बजाग में आज कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रोको टोको अभियान चलाया गया है जिसमें लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए मास्क देकर पहनने की जरूरी सलाह दी गई। थाना प्रभारी एवं तहसीलदार के द्वारा एलाउंस करके लोगों को मास्क लगाने एवं मुख्यालय पर स्थित दुकानों पर सभी दुकानदारों को कोविड टेस्ट कराकर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दुकान खोलने की चेतावनी दी गई है।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार