गोंडी चित्रकला म्यूजियम निर्माण में मनमानी, संस्कृति एवं कला विभाग बना रहा भवन, 10 करोड़ की राशि से तैयार हो रहा भवन, निर्माण कार्य के लिए किया अवैध उत्खनन
अमित साहू, 7771942755

डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत गोंडी चित्रकला के लिए प्रसिद्ध स्थल पाटनगढ़ में संस्कृति एवं कला स्थल पर कला को निखारने के लिए म्यूजियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें नीव से लेकर सीलिंग तक में अनियमितताएं बरती जा रही है जिसमें कालम निर्माण और बीम के बाद बाउंड्री वॉल निर्माण में भी जमकर मनमानी की गई है जिसकी जांच किये जाने पर अनेक खामियां निकलकर सामने आयेगी। इस पूरे बिल्डिंग निर्माण में विभागीय अमला और कर्मचारी मनमानी पूर्वक कार्य कर रहे हैं। बाउंड्री के ऊपर पुरानी ग्रिल लगाकर बनाया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि ये पुराने ग्रिल और स्ट्रीट लाईट खजुराहो की किसी टूटी बिल्डिंग से लाकर लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। बता दें कि पूरे बिल्डिंग निर्माण कार्य में कहीं भी साईड बोर्ड और ड्राइंग नहीं लगाया गया है जिससे ये जानकारी मिल सके कि बिल्डिंग निर्माण कार्य की लागत, विभाग की स्पष्टता, निर्माण कार्य की समय-सीमा और कैसे बिल्डिंग निर्माण कार्य होना है। वहीं बिल्डिंग निर्माण कार्य में मुरूम का अवैध खनन भी किया गया है।
जवाबदेहों की अस्पष्टता भी कई सवाल खड़े कर रही है निर्माण स्थल पर स्पष्ट नहीं है कि पूरे निर्माण कार्य की निगरानी करने वाला अमला कौन है जो स्पष्ट जानकारी दे सके कुल मिलकर मजदूरों के हाथों पूरे निर्माण की जिम्मेदारी है पूछने पर संतोषजनक उत्तर भी नहीं मिल रहा है।

इनका कहना है
बाउंड्री वॉल में निर्देश के अनुसार स्लोप बनायेंगे, सपोर्ट के लिए बाहर से मुरुम लगाया गया है
– भास्कर पारसे, सुपरवाइजर
जानकारी प्राप्त हुई है निरीक्षण कर गुणवत्ता और अवैध खनन को देखेंगे, यदि कोई लापरवाही की गई है तो कार्यवाही की जायेगी
– रामबाबू देवांगन, एस डी एम बजाग
