शहपुरा थाना अन्तर्गत मेहंदवानी मार्ग मैं गुरुवार की शाम गुतली से देवरी खुर्द की ओर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया ,वाहन मैं देवरी खुर्द के ग्रामीण सवार थे,वाहन पलटने से उसमे सवार एक 13वर्षीय बालक राहुल निवासी देवरी खुर्द की मौत हो गई वंही सात सवार घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा मैं चल रहा है।घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच मैं जुट गई।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार