शहपुरा। जल संसाधन विभाग शहपुरा के बिलगांव कैनाल में पदस्थ उपयंत्री आर पी नरेती का निधन मंडला में हो गया, सहयोगियों ने बताया कि श्री नरेती को रैपुरा चेकपोस्ट में तैनात किया गया था और ड्यूटी के दौरान वह अस्वस्थ हो गए अवकाश लेकर वह उपचार के लिए मंडला चले गए जहां उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उपचार के दौरान श्री नरेती का निधन हो गया, आर पी नरेती के निधन से जल संसाधन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई, सभी शुभचिंतकों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार