शहपुरा-मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के नियम का पालन करते हुए ग्राम पंचायत बरौदी माल जनपद पंचायत शहपुरा में मनरेगा के तहत कंट्रोल टैंक, गली प्लग, कूप निर्माण, गेबियांन निर्माण, कराया जा रहा है जिसमें 400 से अधिक लोगों को मजदूरी ग्राम पंचायत में ही दिया जा रहा है एवं उचित मानदेय पर प्रीति जॉब कार्ड को कम से कम 40 दिवस का रोजगार दिया जा चुका है और सभी लोगों को समय-समय पर सेनीटाइज देकर, दो कदम की दूरी पर एवं मास्क लगाकर काम कराया जा रहा है और सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित भी किया जा रहा हैं जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान/ सरपंच -सिया बाई धुर्वे सचिव – नारद सिंह मरावी ग्राम पंचायत मेट- रामजी झारिया जो ग्राम पंचायत रोजगार सहायक का कार्य भी सुचारू रूप से कर रहे हैं और समाज सेवा कर मजदूरों को समय पर काम और समय पर भुगतान का भी का ध्यान दिया जाता है और ग्राम पंचायत को विकास की ओर बनाने का कार्य किया जा रहा है
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार