सड़क तोड़कर नल जल योजना, विभागीय ठेकेदार ने तहस नहस किया बस्तियों की सड़क, जल निगम के किया जा रहा है पाईप लाईन बिछाने का कार्य, ठेकेदार की मनमानी ग्रामीणों की समस्या, सरकारी सड़कों को लाखों का नुक़सान
अमित साहू बजाग 777194755

तहसील मुख्यालय बजाग के ग्राम पंचायत मिढली में पोषक ग्राम ताला में जल निगम के ठेकेदार के द्वारा पी एच ई विभाग के आदेश से नल जल योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी के चलते क्षेत्र में बस्तियों की सड़कों को तहस नहस कर दिया गया है जिसका परिणाम क्षेत्र के वासिंदे और ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। सड़कों को तोड़ने का यह पहला मामला नहीं है जल निगम के ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों द्वारा एक व्यवस्था बनाने के लिए सड़कें खस्ताहाल कर जल्द बाजी में सरकारी संपत्ति का नुक़सान पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं ठेकेदार की मनमानी यह है कि सड़कों को नुक्सान पहुंचाया जाकर अनेक सड़कों को तोडा जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सड़कों पर मशीन लगाकर पहले तोडा जा रहा है फिर खोदकर पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है वहीं बरसात के मौसम में लोगों की बाड़ी भी तोड़कर पाईप लाईन बिछाने का काम ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक किया जा रहा है, विभागीय अमला और ठेकेदार यदि चाहें तो इस तरह की लापरवाही ना करते हुए बरसात कटने के बाद खेत से भी पाईप लाईन डाली जाती तो सरकार के लाखों रूपए से बनाई गई सड़क का नुक़सान नहीं होता। बहरहाल ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के द्वारा मनमानी के चलते सरकार के लाखों रूपए से निर्मित अनेक सड़कों को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। अब देखना यह है कि इस तरह की लापरवाही पर क्या कार्यवाही होगी।

