प्रदेश
आज विराजेंगी जगत जननी, नवरात्र पर्व प्रारंभ स्थानीय मूर्तिकार बना रहे शुद्ध मिट्टी की मूर्ति
अमित साहू, बजाग

पूरे भारत सहित जिले में नवरात्र के पर्व को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है जिसमें मां जगत जननी जगदम्बा की नौ दिन आराधना पूजा का क्रम जारी रहेगा और इस तरह से पूजा अर्चना के लिए जगह जगह दुर्गा पंडाल बनाए जा रहे हैं जहां माता रानी की स्थापना होनी है। माता रानी की प्रतिमा को मूर्ति रूप देने में क्षेत्रीय मूर्तिकार शुद्ध मिट्टी से देवी मां की प्रतिमा बना रहे हैं। डिंडोरी जिले में यह पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है जहां क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मूर्तिकार मूर्ती को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बजाग क्षेत्र में बजाग मुख्यालय सहित गाड़ासरई गोरखपुर, सहित अन्य स्थानों पर लगातार कलाकार रात दिन जगकर मूर्ति को रूप देने में लगे हुए हैं।
