प्रदेश

माध्यमिक शाला बिलाईखार में मध्यान्ह भोजन में लापरवाही, एकीकृत शाला परिसर में 108 बच्चों पर 7 शिक्षक पदस्थ

अमित साहू, बजाग

4 रेग्युलर और 3 अतिथि शिक्षक की भर्ती पर अनियमितताएं

तहसील मुख्यालय बजाग से तीन किलोमीटर दूर एकीकृत माध्यमिक शाला बिलाईखार में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत विद्यार्थी को मीनू के आधार पर भोजन मिलना तो दूर भोजन की गुणवत्ता पर ही प्रश्न चिन्ह है। स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को भोजन खिलाने में लापरवाही की जा रही है जिसमें शनिवार के दिन बने भोजन में अनियमितताएं बरती जा रही है। क्षेत्र में अनेक विद्यालय में स्व सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे हैं जहां बच्चों को भरपेट और स्वादिष्ट भोजन बनाया जा रहा है वहीं इस तरह के विद्यालय में भोजन खिलाने के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है जिसमें विभागीय अधिकारियों की मोनिटरिंग पर प्रश्नचिन्ह है। विकास खंड और जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उम्मीद है कि मनमानी पूर्वक खिलाएं जा रहे मध्यान्ह भोजन में जांच कर विद्यार्थियों को स्वादिष्ट भोजन खिलाने की पहल की जाएगी।

महत्वपूर्ण यह है भी है कि एकीकृत माध्यमिक शाला में 108 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं नियमानुसार वहां तीन शिक्षक ही पदस्थ हो सकते हैं जबकि विद्यालय के एच एम से जानकारी मिली कि विद्यालय परिसर में 7 शिक्षक पदस्थ हैं जहां 4 रेग्युलर तथा 3 अतिथि शिक्षक उपलब्ध है। मतलब साफ है कि जहां जरूरत है वहां शिक्षकों की उपलब्धता नहीं होकर मनमानी पूर्वक सहज जगह पर अधिकतर शिक्षक पदस्थ किए गए हैं। विकास खंड बजाग एवं जिला के विभागीय अफसर जांच करें तो अन्य विद्यालय में भी इस तरह की खामियां सामने आ सकती है।

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Back to top button