Uncategorized

किसानों को गेहूं उपार्जन का भुगतान नियमित रूप से करें: कलेक्टर रत्नाकर झा ,गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक

लोकविचार-आपका विश्वास,हमारा साथ 9893676527, 7566178324

डिण्डौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि गेहूं उपार्जन केन्द्रों में किसानों का गेहूं खरीद कर उन्हें नियमित रूप से भुगतान करें। गेहूं उपार्जन केन्द्रों में मास्क पहनने, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को नियमित सेनेट्राईज या साबुन से धोंएं। जिससे कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन हो सके। कलेक्टर श्री झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गेहूं उपार्जन की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह, सहकारिता विभाग से कल्याण सिंह मरावी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जिले में किसानों की फसल क्रय करने के लिए शाहपुर, डिंडौरी, सरहरी, समनापुर, चांदरानी, मानिकपुर, कोकोमटा, बम्हनी माल, कुकर्रामठ, छांटा, अमरपुर, निघोरी, रैयत, चांदपुर माल, बजाग माल, सुनपुरी माल, लालपुर माल, हर्रा माल, करंजिया माल, गोरखपुर, शहपुरा माल, बरगांव माल, मानिकपुर माल, बिछिया माल, कठौतिया माल और गाडासरई में गेहूं उपार्जन केन्द्र प्रारंभ हैं।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि गेंहूं उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बारदाना, कांटा, सहित भण्डारण और उठाव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। यह सुनिष्चित करें कि उपार्जन केन्द्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने पंजीकृत किसानों को उनका उपज बेचने के लिए संदेष भेजने के निर्देष दिए। जिससे कि किसान उपार्जन केन्द्रों में समय पर आकर फसल बेच सकें। गेहूं उपार्जन केन्द्रों से गेहूं का परिवहन और भण्डारण नियमित रूप से करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस के सर्वेयर रोजाना समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करंे, जिससे उपार्जन केन्द्रों के भण्डारण का रखरखाव करने में कठिनाई न हो। विभागीय अधिकारियों को सर्वेयरों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देष दिये गए। जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह ने बताया कि किसानों को 4 करोड 59 लाख रूपए का भुगतान हो चुका है। शेष किसानों के भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ है। कलेक्टर श्री झा ने इसी प्रकार से सहकारी उचित मूल्य की दुकानों की भी समीक्षा की। उन्होंने खाद्यान्न उपभोक्ताओं को कोरोना संकटकाल में निःषुल्क खाद्यान्न वितरण करने को कहा। खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वाले सेल्समैनों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देष दिए।

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button