डिण्डोरी। कोरोना कर्फ्यू का सबसे बड़ा असर सब्जी व्यवसाय पर पड़ा है और सब्जी व्यापारी इस कदर परेशान हैं कि उन्हें अपनी सब्जी बडी मात्रा में सड़क पर फेंकनी पड़ रही हैं, गुरुवार की रात में सब्जी मंडी का नजारा देखने के बाद दुख भी होता है कि बड़ी पूंजी लगाकर हरी सब्जी लाने वाले सब्जी विक्रेता इतने मजबूर हो गए कि उन्हें अपनी सब्जी खुले सड़क में फेंकनी पड़ रही है 8 मई के बाद बंद हुआ बाजार पिछले पांच दिन से नही खुला आगामी 4-5 दिन बाजार के खुलने की संभावना भी नही दिख रही है ऐसे में सब्जी को स्टोर रखना मुश्किल है और व्यापारियों के पास इसे फेंकने के अलावा कोई विकल्प नही बचता है। लिहाजा सब्जी सड़ने के पूर्व उसे फेंकना ही उचित था सड़क पर सब्जी की यह तस्वीरे व्यापारियों की बेबसी का नजारा है हालांकि किस व्यापारी ने इतनी बड़ी मात्रा में सब्जी फेंकी है इसकी जानकारी तो नही है लेकिन इसे फेंकने के पीछे कारण स्पष्ट है।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार