बीच रास्ते विधायक को रोक व्यापारियों ने बताई समस्या
डिण्डोरी। प्रशासन द्वारा व्यापारियों के लिए मुनादी के बाद दिए फरमान पर सभी व्यापारी आक्रोशित हैं व्यापारी परीक्षण के लिए तैयार हैं लेकिन प्रशासन के पास व्यवस्था नही है ऐसे में व्यापारी परेशान हैं नगर परिषद सीएमओ से मिलने के बाद भी राहत नही मिलने पर व्यापारियों ने बीच रास्ते विधायक का रास्ता रोका और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल मे पप्पू जैन, रानू जैन, ईश्वर वैश्य, पवन शर्मा, आनंद खनूजा, विश्वास जैन, बेबू लालवानी सहित अन्य शामिल रहे।
विधायक ने की एसडीएम से बात
विधायक ओमकार मरकाम ने व्यापारियों से चर्चा उपरांत तत्काल एसडीएम से चर्चा की और नगर परिषद के द्वारा की जा रही मुनादी को तत्काल रुकवाने के लिए कहा साथ ही व्यापारियों को एक सप्ताह का समय देने के लिए कहा विधायक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सभी सुरक्षित रहकर अपना व्यापार करें साथ ही सोमवार को कोई समस्या होती है तो तत्काल विधायक से संपर्क करें।
टेस्टिंग के तरीके पर जताई आपत्ति विधायक ओमकार मरकाम ने टेस्टिंग को लेकर प्रशासन की लापरवाही को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जिस तरह से आज भीड़ इकट्ठी कर ली गई वह दुर्भाग्यपूर्ण है इससे कोरोना के प्रसार में मदद मिलेगी, भय का वातावरण व्यापारियों में बनाया जा रहा है इससे हालात बिगड़ सकते हैं।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार