क्राइम
lokvichar exclusive:- धारदार हथियार से युवती पर प्राणघातक हमला

लोकविचार-आपका विश्वास,हमारा साथ 9893676527, 7566178324
करंजिया । करंजिया थाना क्षेत्र के केराटोला में युवती पर प्राणघातक हमला किया गया है धारदार हथियार से युवती पर वार किया गया जिसे लहूलुहान अवस्था मे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ से युवती को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया युवती की हालत गंभीर बनी हुई है जिला चिकित्सालय से युवती को जबलपुर रेफर किया जा रहा है, बताया गया कि युवती को लहुलुहान अवस्था से एक खेत मे देखा गया, करंजिया पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 307 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवती का विवाह होने वाला था बुधवार को घर मे मण्डप का कार्यक्रम था।




