ताज़ा ख़बरे
टीकाकरण केन्द्रों को समय से पूर्व बंद करने पर होगी कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर रत्नाकर झा

कलेक्टर श्री झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
लोकविचार-आपका विश्वास,हमारा साथ 9893676527, 7566178324
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत जिले में 31 टीकाकरण केन्द्र स्थापित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। टीकाकरण केन्द्रो में विभागीय अमले को निर्धारित समय में उपस्थित होना होगा। टीकाकरण केन्द्र में विलंब से पहुंचने या समय से पहले बंद करने पर नोडल अधिकारी सहित समस्त अमले पर कडी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टीकाकरण के दिन की सूचना एक दिन पूर्व ग्रामीणजनों को देने के निर्देष दिए। जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति उपस्थित होकर टीकाकरण करवा सकें। इसका वनग्रामों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। कलेक्टर श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी श्री महेष मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री रवि डेहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 रमेष मरावी, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए राजस्व अमला, पंचायत विभाग, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, षिक्षक इत्यादि प्रमुख भूमिका निभायेंगे। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जन अभियान परिषद को प्रचार वाहन के माध्यम से जन जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए। जिससे टीकाकरण की प्रगति बढ सके। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटरों के कार्याें की भी समीक्षा की। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में व्यय राषि का भुगतान करने के निर्देष दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में दवाईयां इंजेक्षन, आॅक्सीजन सिलेण्डर, पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने विकासखण्ड स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए। बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों पर दण्ड अभिरोपित करने और मास्क नहीं पहनने और सोषल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दुकानदारों की दुकानें सील करने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने जिला चिकित्सालय में जन सहयोग से निर्माण हो रहे कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने समस्त निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री झा ने एसडीएम डिंडौरी को निर्देष दिए कि बैंक मैनेजरों की बैठक आयोजित कर जिला प्रषासन द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि सभी बैंक मैनेजर बैंकों में आने वाले व्यक्त्यिों को अनिवार्य रूप से मास्क का वितरण करें और बैंको में अनावष्यक भीड़ न लगाएं।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए झोलाछाप डाॅक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डाॅक्टरों के क्लीनिकों की जांच करें। क्लीनिकों में सरकारी दवाईयां मिलने पर झोलाछाप डाॅक्टरों के विरूद्ध पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करें।




