डा अशोक गौर के विरूध्द महिला कर्मचारी ने लगाए चरित्र हनन के आरोप,मामला दर्ज

काशी अग्रवाल शहपुरा-मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा मे पदस्थ्य डा अशोक गौर के विरूध्द अस्तपाल की ही एक महिला कर्मचारी ने चरित्र हनन सहित अपशब्द बोलने के आरोप लगाये थे जिसके बाद गत आज पुलिस थाना शहपुरा मे डा अशोक गौर के विरूध्द 294,506और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा मे पदस्थ्य एक महिला कर्मचारी व्दारा 14जनवरी को पुलिस थाना शहपुरा सहित अन्य स्थानो पर लिखित शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि 13जनवरी की रात्रि जब वही डयूटी कर रही थी उसी दरमियान रात्रि करीब 12 बजे के आसपास उसके डयूटी कक्ष के सामने डा अशोक गौर शराब के नशे में गाली गलौच देकर अस्पताल मे अशाति का वातावरण उत्पन्न कर रहे थे जब मैने डा गौर व्दारा दी जा रही गालियो के बारे मे पूछा तो उनके व्दारा मेरे ही चरित्र पर लाछंन लगाया गया और इस दौरान डा गौर कमरे के अन्दर घूस कर भय का माहौल भी बनाया गया।जिसके बाद मेरे व्दारा डायल 100 मे फोन भी लगाया गया।महिला व्दारा लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया गया कि डा गौर प्रभावशाली डाक्टर है वे प्रतिदिन शराब पीकर परिसर मे आतक का माहौल उत्पन्न करते है शिकायत पत्र के माध्यम से मामले मे आरोपित डाक्टर के विरूध्द कार्यवाही की मांग की गई थी।वही शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने पर शिकायतकर्ता महिला ने सीएम हेल्प लाईन मे भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी बरहाल गत दिवस पुलिस ने आरोपी डाक्टर के विरूध्द मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत के बाद डाक्टर दे रहा धमकी
मामले मे शिकायतकर्ता महिला ने बतलाया कि डा अशोक गौर व्दारा 13जनवरी की रात्रि किये गये क्रत्य की शिकायत पुलिस थाना सहित अन्य स्थानो पर करने के बाद डाक्टर अशोक गौर व्दारा उनके मोबाईल मे बार बार फोन करना और मेसेज के माध्यम से धमकाया जा रहा है साथ ही उनके पति को भी धमकाया जा रहा है जिसकी भी लिखित शिकायत प्रमाणो के साथ थाना शहपुरा मे की गई हैं।

