टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास की महिला डिप्लोमेट्स का दौरा

लोकविचार भोपाल।हाल ही में, टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल को पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर्स, ब्रेंडा सोया यू.एस. महावाणिज्य दूतावास की सार्वजनिक कूटनीति अधिकारी, मुंबई और अल्मित्रा किका सार्वजनिक कूटनीति विशेषज्ञ की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला, जो छात्रों को अंतरराष्ट्रीय संबंधों और कूटनीति की दुनिया में एक अनूठी झलक प्रदान करता है। जहां स्कूल के चेयर पर्सन श्रीमती साधना करसोलिया जी, वाइस चेयर मैन श्री सौरभ करसोलिया जी, निदेशक डॉ. आरके दवे, प्रिंसिपल सुश्री मेहर पटेल नें उनका स्वागत किया।बच्चों के साथ खुले मंच पर चर्चा करते हुए ब्रेंडा सोया ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बच्चों को परामर्श दिया कि जब उनसे कोई सवाल पूछे कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? तो वे निश्चिंत होकर उत्तर दें कि वे जो चाहें वे बन सकते हैं।साथ ही उन्होंने हर बच्चे को अपने जीवन में किताबें पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। वहीं अल्मित्रा कीका ने अपने पहले भोपाल भ्रमण के लिए बच्चों से सलाह माँगी जिसमें बच्चों ने उन्हें भोपाल लेक व्यू घूमने और पाणिपुरी का लुफ्त उठाने का मशवरा दिया।

