जर्जर मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, छात्रा की मौत
डिंडोरी। जिला मुख्यालय में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया वार्ड न 9 में एक मकान का हिस्सा ढहने से एक छात्रा की मौत हो गई, इस हादसे का जिम्मेदार जितना मकान मालिक है उतना ही स्थानीय प्रशासन है नगर में विगत एक माह से सिर्फ सर्वे और नोटिस का खेल खेला जा रहा है नगर परिषद का अमला रोजाना शहर गस्त का नाटक कर रहा है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश को धता बताते हुए कार्रवाई से गुरेज करता रहा है जिसका खामियाजा आज के हादसे के रूप में सामने है।
बहरहाल अपना भविष्य संवारने आई एक छात्रा की हादसे में मौत के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है नगर परिषद के ढुलमुल रवैए का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा जब एक सप्ताह पहले ही अनुविभागीय अधिकारी बरसते पानी में नगर के तीन वार्डो का भ्रमण कर नगर परिषद अमले को तीन दिवस के अंदर जर्जर मकानों को खाली करा उन्हें ढहाने का निर्देश दे चुके थे लेकिन सप्ताह भर का समय बीत जाने के बाद भी नगर परिषद ने कार्रवाई में रुचि नहीं दिखाई अलबत्ता दिखावे के नाम पर एक खाली सरकारी दीवार को ढहा कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। गौरतलब है कि नगर में रसूखदारों के निर्माण जर्जर अवस्था में हैं उन रसूखदारों को खुश करने के लिए नगर परिषद का अमला कार्रवाई से गुरेज कर रहा है।


