प्रदेश

विश्व बंधुत्व भावना को लेकर मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

डिंडोरी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र में आध्यात्मिक कक्षा के पक्ष परमात्मा को भोग स्वीकार करके। अध्यापी कक्षा में उन्नत भाई बहनों को राखी बांधी गई। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता बहन जी ने माउंट आबू से आये रक्षाबंधन की प्रति याद पत्र सभी भाई बहनों को सुनाया और रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए उन्हें कहा कि हमने अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अपना चिंतन प्रति विशेष ध्यान देना है. जिसका हमारा तन और मन स्वस्थ रहेगा। व्यवहार कुशल रहेंगे तथा तनाव मुक्त रहेंगे। तत्पश्चात उपस्थित भाई बहनों तथा नगर वासियों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Back to top button