प्रदेश
हादसों से सबक नहीं, भरभराकर गिरा जर्जर भवन, नगर परिषद की कार्रवाई को चिढ़ाते जर्जर भवन हादसों को दे रहे आमंत्रण

डिंडोरी। विगत दिनों प्रदेश के कई इलाकों में जर्जर भवनों के गिरने से बड़े हादसे हुए हैं जिसके बाद जर्जर भवनों को खाली कराने और उन्हे जमींदोज करने की कार्रवाई भी की गई, जिला मुख्यालय में भी नगर परिषद अमले ने कागजी खानापूर्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी और कुछ दिनों तक मुख्यालय में सर्वे और नोटिस का खेल चलता रहा जमीनी स्तर पर कार्रवाई में नगर परिषद की कोई खास रुचि नहीं देखी गई जिसका परिणाम यह रहा कि आज भी ऐसे भवन प्रशासन को चिढ़ा रहे हैं और बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं। एक मामला तो नगर परिषद के वार्ड न 09 में सोमवार को देखने को मिला जहां सुबह एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया, गनीमत रही कि आसपास कोई था नहीं अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

सोमवार को नर्मदा गंज के वार्ड 09 में भूरा पटेल का खाली मकान जो जर्जर हो चुका था वह अचानक गिर गया और मलबा मार्ग पर आ कर गिर गया हालांकि मकान गिरने के वक्त किसी की मौजूदगी नही थी लेकिन जर्जर मकान ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली को उजागर कर दिया है कि उसने विगत दिवस अपनी कार्रवाई को कितनी संजीदगी से अंजाम दिया है। अभी भी समय है की नगर परिषद और जिला प्रशासन इस तरह के भवनों पर किसी तरह की रियायत न बरतते हुए संभावित दुर्घटना को टालने के लिए अपनी कार्रवाई को अंजाम दे।