जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं से बनाई दूरी, सड़क हुई गड्ढों में तब्दील

डिंडोरी। जिला मुख्यालय में सड़कों के हालात ने नगर परिषद की कलई खोल कर रख दी है, मुख्यालय के कस्तूरबा कन्या शाला के सामने वाली सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है, नगर के ह्रदय स्थल के सड़कों के हालात बयां कर रही है कि नगर परिषद नागरिक सुविधाओं को लेकर कितनी संजीदा है यह हाल सिर्फ एक सड़क के हों ऐसा भी नहीं है बल्कि कई अन्य मार्गों पर भी यही हालात दिखाई दे रहे हैं।
जगह जगह सड़कों की खस्ता हालत जनप्रतिनिधियों को भी नजर नहीं आता है बस स्टैंड, नर्मदा जी मार्ग सहित तमाम ऐसी सड़कें हैं जो गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जनप्रतिनिधि सिर्फ दल बदलने में व्यस्त रहे, लेकिन दल बदलने से नगर के हालात नहीं बदले हैं ।
पता नहीं क्यों नगर के जनप्रतिनिधियों को नगर की समस्याओं को लेकर मुखर होने से किस बात का डर लगता है, नगर परिषद में विपक्ष के नाम एकमात्र पार्षद बचे हैं वहीं अन्य जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे बैठे हैं। राजनैतिक दलों को भी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
जनप्रतिनिधियों को अब सामने आना चाहिए और जिन विकास के दावों को लेकर उन्होंने जनता का वोट लिया था उस पर खरा उतरने का समय आ गया है साथ हो उन्हें यह साहस भी दिखाना होगा कि नगर परिषद में आए राजस्व का क्या उपयोग हुआ है उसका भी लेखा जोखा लें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं।



