प्रदेश
काव्य संग्रह “गुंजन” का विमोचन समारोह सम्पन्न

- लोकविचार डिंडौरी | संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में आज आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में कवि श्री गणेश प्रसाद चन्देल द्वारा रचित कविताओं का संग्रह “गुंजन” का विमोचन तीसरा पक्ष पत्रिका के प्रधान संपादक श्री देवेश चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य , उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री डीडी मेहता की अध्यक्षता , अनेकांत साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था मध्यप्रदेश के संचालक श्री आशुतोष तिवारी , वर्तिका साहित्यिक संस्था के सचिव श्री संतोष दुबे , हम फाउंडेशन मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष श्री आईपी गोस्वामी , श्री बीएस ठाकुर , अजाक्स डिंडौरी के जिला अध्यक्ष श्री मधु गवले के विशिष्ट आतिथ्य व संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक श्री अविनाश झारिया जी के संयोजन व प्रकाश चन्देल के संचालन में सम्पन्न हुआ ।
- वक्ताओं ने काव्य संग्रह के कला पक्ष , भाव पक्ष व प्रत्येक कविता पर गूढ़ता से विमर्श किया व कवि श्री गणेश प्रसाद चन्देल ने अपनी रचनाओं का वाचन करते हुए काव्य यात्रा का वृतांत बताया एवं आभार प्रदर्शन किया ।
- अनेकांत संस्था की ओर से श्री गणेश प्रसाद चन्देल जी का सम्मान पत्र , शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा उनकी काव्य कला की प्रशंसा की गई ।
- समारोह में मुख्य रूप से सर्व श्री जितेंद्र चन्देल , मोहन महोबिया , गुलाब मार्को , कमलेश धपोडकर , बिहारी परस्ते , इजीनियर एस के गौतम , मनोज गवले , अखिलेश झारिया , डॉ दौलत , डॉ प्रकाश , डॉ भगवत झारिया , डीएल नागेश , पंचम चन्देल , वरुण गवले , नरोत्तम झारिया , महेश झारिया , डॉ सत्येंद्र झारिया , प्रकाश चंद्रवंशी , एडी हतेश , नत्थू लाल , श्रीमती मुन्नी बाई , श्रीमती वंदना चन्देल , गुंजन चन्देल , अभय चन्देल , सूरज चन्देल , निरंजन गवले , गंगाराम झारिया सहित अनेक गणमान्य विद्वान उपस्थित रहे ।

