प्रदेश

सेक्टर पर्यवेक्षकों ने महिला बालविकास के अधिकारियों के क्रियाकलापों से परेशान होकर खोला मोर्चा , अधिकारी पर अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ित कर अवैध राशि की मांग करने का लगा आरोप,कलेक्टर से हुई शिकायत

लोकविचार समनापुर

  • समनापुर – जिले के समनापुर क्षेत्र में सेक्टर पर्यवेक्षकों ने महिला बालविकास के अधिकारीयों के क्रियाकलापों से परेशान होकर मोर्चा खोल दिया है। सेक्टर पर्यवेक्षक की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध पर्यवेक्षकों ने अब कलेक्टर से डिंडौरी में शिकायत की है, जहां से कार्रवाई की आस है।
  • समनापुर विकासखंड में कार्यरत पर्यवेक्षक स्वप्निल पुरी ने समनापुर परियोजना अधिकारी खिल्ली नेटी,जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता सिंह एवं सहायक संपादक उदयवती तेकाम पर आरोप लगाया है। पर्यवेक्षक पूरी ने महिला बालविकास के अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर बताया है कि अधिकारी बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं करते है।
  • इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर कुछ भी मामले में फंसाने की धमकी देते हुए निलंबित करा देने की बात कहकर रकम वसूल रहे है। पर्यवेक्षक ने कलेक्टर को शिकायत में बताया है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता सिंह द्वारा पर्यवेक्षकों की परिवीक्षा अवधि जो कि दो वर्ष में हटाने के आदेश हैं उसे हटवाने के लिये 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है,पांच वर्ष पूर्व से अधिकांश जिले के पर्यवेक्षकों की परिवीक्षा अवधि एवं इंक्रीमेंट रुका हुआ है एवं कुछ पर्यवेक्षकों के गोपनीय प्रतिवेदन जिले से गायब कर दिया गया है। कुछ पर्यवेक्षकों की गोपनीय प्रतिवेदन कटनी से परियोजना अधिकारी द्वारा पोस्ट की गई थी उसकी एंट्री आवक जावक जिला कार्यालय में है।
  • इसी तरह मेटनिटी लिव, सी सी एल मेडिकल लिव,ई एल अंतर्गत अवकाश लेने पर बिना रिश्वत लिए वेतन नहीं निकाला जाता मना करने पर अपमानजनक व्यवहार करते हैं।

विडियो हुआ वायरल

  • समनापुर के महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी खिल्ली नेटी अपने अधीनस्थ छोटे कर्मचारियों से कैसे शोषण कर रहे हैं जिसका वीडियो,और वाट्सएप में भेजे गए मेसेज वायरल हुए हैं। जानकारी के अनुसार ये वीडियो महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी समनापुर का बताया जा रहा है, जिसमें महिला पर्यवेक्षकों से ढाई-ढाई हजार रु की मांग कर रही है, वहीं पर्यवेक्षक सोनल सैयाम के द्वारा यह कहा जा रहा है कि मेंडम हम ढाई हजार रुपये कहां से लाकर दें, इतना सुनते ही परियोजना अधिकारी वसूली बन्द करने की बात कह रही है, वीडियो वायरल,व्हाटसएप मेसेज की सत्यता के लिए हमने पीड़ित महिला पर्यवेक्षकों से जानकारी ली तब उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि परियोजना अधिकारी के द्वारा लगातार पैसे की मांग करते हुए प्रताड़ित करतीं हैं साथ ही कार्यवाही की धमकी भी दी जाती है, कलेक्टर कार्यालय में भले ही रिश्वत लेना देना अपराध है का बोर्ड लगा हो लेकिन रिश्वत लेने देने में लगाम नही लग रहा, वही जिले में महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ एक महिला अधिकारी के द्वारा 9424399896 इस नम्बर से व्हाटसएप में मोर डबूलिया कार्यक्रम में आई हुई राशि से 50 प्रतिशत की मांग की जा रही है, पीड़ित पर्यवेक्षक स्वप्निल पुरी ने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की है, अधिकारियों से इस मामले में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नही मिले, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के उपर पूर्व में भी नोकरी के नाम पर पैसे मांगने के आरोप भी लग चुके है।

पर्यवेक्षक ने की थाने में शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद परियोजना अधिकारी फोन द्वारा पर्यवेक्षकों को धमकी देते हुए कह रही है की तुम लोग फील्ड जाते हो तुम्हारे साथ अब कुछ करवाती हूँ एवं तुम्हें जीने नहीं दुंगी , हम बहुत डरे हुए हैं और हमारी जान को खतरा है। इस बात को लेकर समनापुर थाने में शिकायत की गयी है

इनका कहना है

परियोजना अधिकारी द्वारा सभी पर्यवेक्षकों से जबरदस्ती ढाई-ढाई हजार रुपये की मांग कर रहीं हैं न देने पर इंक्रीमेंट रोकने एवं सेवा समाप्ति की कार्यवाई करने की बात करतीं हैं। सोनल सैयाम
पर्यवेक्षक

मेसेज द्वारा सत्तू की राशि वसूली कर देने की मांग परियोजना अधिकारी द्वारा किया जा रहा है मना कर पर प्रताड़ित करतीं है।सवप्निल पुरी
पर्यवेक्षक

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button