Uncategorizedप्रदेश
बकाया वेतन और अनुकम्पा नियुक्ति के एवज में मृतक की पत्नी से रिश्वत मांग रहा जनपद का बाबू,हुई शिकायत…

लोकविचार-आपका विश्वास, हमारा साथ। 9893676527, 7566178324

जिले का जनपद पंचायत समनापुर कार्यालय एक बार फिर चर्चा में है, इस बार भी यहां पदस्थ बाबू महेश खैरवार पर एक महिला ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। महिला ने लिखित शिकायत में बताया है कि कार्यालय में पदस्थ महेश खैरवार द्वारा साल्हेघोरी में पदस्थ सचिव मोहन सिंह की पत्नी से अनुकम्पा नियुक्ति और पेंशन प्रकरण बनाने के एवज में पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है। मृतक का आठ माह का वेतन भुगतान भी शेष बताया जा रहा है।
जनपद पंचायत समनापुर के कर्मचारीबपूर्व में भी विवादित रह चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नही होंने से कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं महिला ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है
