प्रदेश
कार्यालय की पुताई के दौरान गिरने से मजदूर हुआ घायल

लोकविचार डिण्डोरी। सोमवार को जनपद पचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पचायत बिलगाव के कार्यालय की पुताई के दौरान सीडी से गिरने से पुताई कार्य कर रहे परसराम घायल हो गये वही घटना की जानकारी लगने के बाद तत्काल ही 108 की मदद से उपचार हेतु परसराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा लायाग