प्रदेश
रयपुरा मै विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

- लोकविचार शहपुरा
- शहपुरा:- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के अनुसार आज विधिक सेवा समिति शहपुरा ने ग्राम रायपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 सीताशरण यादव ने बताया कि जिला विधिक प्राधिकरण से कौन व्यक्ति लाभ ले सकता है और किन व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जाता है साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित विशेष योजनाओ के बारे में भी जानकारी साझा किए इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02 संजू तिवारी ने बताया की महिलओं को क्या अधिकार है साथ ही महिला हेल्प डेक्स के संबंध में जानकारी दी इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष अधिवक्ता डी.आर.साहू ने विधिक सेवा प्राधिकरण के संदर्भ में प्रकाश डाला और इसके कार्य के बारे में जानकारी भी दिए ।
- इस बीच लोगों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और शांतिपूर्वक विधि की जानकारी प्राप्त किए इस कार्यक्रम में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रमोद पटेल, अधिवक्ता दीपचंद साहू, सचिव अधिवक्ता अनिल बर्मन,अधिवक्ता आर.के.पाठक ,अधिवक्ता एन एल गुप्ता, अधिवक्ता राकेश अग्रवाल, अधिवक्ता अमित गुप्ता ,अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, अधिवक्ता सत्यम पाठक एवं विधिक सेवा समिति तहसील शहपुरा के क्लार्क महेंद्र,रंजीत नजीर चंद्रभान उपस्थित रहे है ।

