लोकविचार शहपुरा-अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा द्वारा नगर के जयनारायण साहू मीसाबंदी को 26 जनवरी के उपलक्ष्य में घर पहुचकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान तहसीलदार शहपुरा ,एसडीओपी शहपुरा,थानाप्रभारी, एवम बीजेपी के मंडल अध्यक्ष एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार