प्रदेश
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण में मथुरा प्रसाद साहू ने किया एक लाख एक हजार का दान,शिक्षक आर एस गुरुदेव डी. के.ब्यौहार ने भी दिया 51000 का दान

लोकविचार शहपुरा
- शहपुरा विगत दिवस राष्ट्रव्यापी आवाहन पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण महा अभियान अंतर्गत शहपुरा संकलन समिति द्वारा नगर में संपर्क करते हुई मथुरा प्रसाद साहू मेसर्स सागर ट्रेडर्स संचालक के प्रतिष्ठान पहुँचे जहाँ मथुरा प्रसाद साहू सपरिवार नाती आयुष द्वारा श्रेष्ठ सहयोग राम के नाम पर किया इस सुअवसर पर पत्नि श्रीमती तुलसाबाई साहू पुत्र रवि साहू दुर्गेश साहू सहर्ष उपस्थित रहे विदित हो कि नगर के धार्मिक सामाजिक कार्यों अनुष्ठानों में भी आपका श्रेष्ठ सहयोग प्राप्त होता रहता है विदित हो कि नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक आर एस गुरुदेव एवं डी के ब्यौहार ने भी इंक्यावन इंक्यावन हजार राशि का सहयोग श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु दिया संकलन समिति ने श्रेष्ठ सहयोग पर साधुवाद आभार दिया।