कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खासा असर जंहा जिले मे देखा जा रहा है वंही दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए भी ठीक लगवाने के इंतजाम तमाम दावों के साथ किया गया था, परंतु उन दावो की हकीकत शहपुरा स्थित टीकाकरण केंद्र मैं टीकाकारण के दुसरे दिन ही देखने को मिल रही है जानकारी अनुसार 18 से 44 वर्ष उम्र के नागरिक पहले से अपना रजिस्ट्रेशन करवा जब तय समय मैं गुरूवार को टीकाकारण केंद्र पहने तो उन्हें वंहा गेट पर ताला लटका मिला जिससे जाहिर होता है कि सरकार के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर स्थानीय प्रशासन कितना गंभीर है मामले मे प्रभारी बीएमओ ने जानकारी मैं बतलाया कि मुझे भी जानकारी लगी है कि केन्द्र बन्द है जल्द व्यवस्था मैं सुधार किया जावेगा।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार