कोरोना महामारी ने एक ओर देश में भयावह स्थिति निर्मित कर रखा है इसी के मद्देनजर कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने जिले में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन इस विपदा की घड़ी में भी कुछ तथाकथित किराना व्यापारी आपदा को अवसर में बदल रहे है शासन प्रशासन को इन पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही करना चाहिए जानकारी अनुसार इलाके मे कुछ व्यापारी दबे पांव नित्य आवश्यकता की वस्तुओं को मनमाने दामो मैं बेंच रहे है वंही इसके अलावा नगर के मुख्य मार्गो सहित ग्रामीण इलाकों मैं भी अन्य वस्तुओं से संबंधित सामग्री विक्रय से जूडे व्यापारियों द्वारा दुकानों के पिछले हिस्से से चोरी छुपे समान विक्रय करने मे लगे हुए है जिस कारण जिस उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है उसकी मंशा की पूर्ति पर सवाल खड़े हो रहे है मामले मे स्थानीय प्रशाषन को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार