कोरोना संक्रमण पर विराम लगाने कुछ दिवस पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि था कि जिलों की तरह जनपद पंचायतों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप गठित किए जायें, जिसमें विधायक, एसडीएम, सीईओ जनपद, समाजसेवी आदि हों। विधायक इस कार्य का नेतृत्व करें।जिसके बाद डिण्डोरी कलेक्टर द्वारा अमरपुर जनपद क्षेत्र मे भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप गठित करने के निर्देश दिए थे व आदेश अनुसार समिति का गठन हुआ था जानकारी अनुसार जनपद सीईओ द्वारा गुरुवार को खंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के कुल 22 समिति के सदस्य जिनमे मल्ली बाई उइके प्रधान प्रशासकीय समिति जंप अमरपुर, कृष्ण कुमार मिश्रा, धोबी सिंह परस्ते,मालती तिवारी,नेमवती धुर्वे,चंद्रवती काश्यप,श्यामकुमारी धुर्वे,द्रोपती परस्ते,मानसिंह धुर्वे,गोपाल धुर्वे,रमेश मरावी,सुनीता ठाकुर,महेंद्र ठाकुर,हारून खान,तीरथ मूलचंदानी,आकाश नामदेवसहित अन्य बैठक मे उपस्थित रहेंगे।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार