
डिण्डौरी। सुप्रीम कोर्ट एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा बिना हेलमेट, सीट बेल्ट धारण किये वाहन चालको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग डिण्डौरी के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार प्रतिदिन बिना हेलमेट, सीट बेल्ट धारण किये वाहन चालको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही। इसी तारतम्य में दिनांक 27 दिसंबर को ग्राम कोसमडीह में वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल वाहन चालक बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते पाए जाने पर पूछताछ दौरान पता चला कि वह HF डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG10AN0168 को ग्राम रूसा से चोरी की है एवं विक्रय के लिए लेकर जा रहा है जिस पर धारा 41(1-4) जाफौ एव 379 ताहि के तहत कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सहित आरोपी केशव उर्फ चमरा तिलगाम पिता बिसाहू सिंह तिलगाम जाति गोड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कंण्डीकापा थाना करनपठार जिला अनुपपुर मप्र को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर गहनता से आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा ग्राम गीधा से चोरी की गयी HF डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP52MD7964 एव ग्राम रूसा से चोरी की गई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG10AF8246 को बरामद की गई है। ऐसे करीब 03 लाख किमती की 03 मोटरसाइकिलो को आरोपी से जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरी0 दुर्गाप्रसाद नगपुरे, सउनि शेख आजाद, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि अनिल उसराठे, सउनि संतोष रजक, प्रआर 81 हरनाम सिंह, प्रआर 298 पंकज सिंह, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 318 देवेन्द्र पटले, आर 420 कल्याण, 388 सतेन्द्र उइके, आर 21 धनंजय, आर 417 राजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।