सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डिण्डौरी। मंगलवार को समनापुर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती सूदूर आदिवासी वन ग्राम गौराकन्हारी में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बल डिण्डौरी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम ढाबा, गौराकन्हारी, मुंगेला और झामुल की टीमों ने भाग लिया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । इस दौरान थाना समनापुर बीट प्रभारी गौराकन्हारी सउनि0 दयाल मरावी द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से जनसंवाद कर नशामुक्ति के प्रति ग्रामीण जनों को जागरूक किया तथा मानव दुर्व्यापार के प्रति सचेत किया गया एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को क्रिकेट किट वितरित की गई एवं ग्राम के जरुरतमंद लोगों को गर्म कपडे, कंबल तथा दवाईयों का किट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उप.निरी. रंजीत सैयाम, सउनि0 (एम) विशाल पटैल, आर0 शैलेन्द्र तथा गौराकन्हारी सरपंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
