हितग्राहियों की समस्या का तत्काल निराकरण करें : ओमप्रकाश धुर्वे
विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक संपन्न

डिण्डौरी। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह एवं ओमप्रकाश धुर्वे विधायक शहपुरा की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्व सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत के मेट सरपंच, सचिव के माध्यम से संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करते हुए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ तुरंत दिया जाए। जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, मछुवारा कार्ड, खाद्य वितरण संबंधी पर्ची, राशन कार्ड , उज्जवला योजना कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, वृद्वावस्था पेंशन, पीएम बीमा योजना, सुकन्या योजना, आदि शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाए। उन्होंने योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और लाभ देने पर जोर दिया। साथ स्कूलों में छात्र छात्राओं के बीच खेलकूद की गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए है। निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक के दौरान विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत यात्रा का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करें, राज्य आजीविका मिशन के कर्मचारी और ग्राम पंचायत में तैनात मेटो की मदद से यात्रा में ग्रामीणों को बुलाए। मंच पर वृद्ध जनों को बैठाकर स्वागत करें। हितग्राहियों को पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,उज्ज्वला योजना,आयुष्मान कार्ड,का निराकरण तत्काल करे। स्कूलों में छात्र छात्राओं के बीच गतिविधियां करवाई जाए और उन्हें पुरुष्कार में कापी और पेन दिए जाए। खाद्य विभाग राशन पर्ची और राशन का वितरण समय पर करवाए। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर आर पी तिवारी, एस डी एम शहपुरा निशा नापित,सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला जितेन्द्र चंदेल जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, कृष्ण कुमार मिश्रा, सुशील राय, घनश्याम कछवाहा, वीरेन्द्र साहू, हेम सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, अनिल साहू, किशोर मार्को, सुदामा बर्मन, भरत पट्टा, संतोष आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।