ताज़ा ख़बरे

पुलिया निर्माण कार्य में उपयंत्री,सप्लायर की मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार

लोकविचार  शहपुरा। एक ओर जिले के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच मार्ग सुगम बनाने के लिए सरकार द्वारा बड़ी धनराशि खर्च कर सड़क,पुल,पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वही दूसरी ओर क्षेत्र मैं हो रहे पुलिया निर्माण कार्य मैं सलग्न आरईएस विभाग के अमले सहित सप्लायर ठेकेदार द्वारा आपसी सांठ गांठ कर निर्माण कार्य मैं खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है वही मामले मैं जिला प्रशासन भी मात्र आंखे बंद कर भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहा है। यह है मामला। मिली जानकारी अनुसार जनपद शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी के धनोली से कूडदर तक पहुंच मार्ग में करीब पच्चीस लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य आर ई एस विभाग द्वारा करवाया जा रहा है परंतु विभाग के उपयंत्री सौरभ परोहा और सप्लायर के द्वारा आपसी बंदरवाट कर स्टीमेट से हटकर कार्य करवाया जा रहा है जिस कारण हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है कार्य मैं जिम्मेदारों के द्वारा फेस वाल को स्टीमेट के आधार पर न बनाते हुए मनमानी करते हुए फेसवाल को ऊपरी सतह पर ही बना दिया गया, इसके अलावा फेसवाल की चौड़ाई भी जमीन के ऊपर जो होनी चाहिए उससे कम है साथ ही निडल ब्रेटर के स्थान पर डंडे का उपयोग किया जा रहा है।

lokvichar

मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार

Related Articles

Back to top button