पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी के 16 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय नवोदय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन

डिंडोरी। जिले में स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडोरी के 16विद्याथी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किए गए हैं। जिसमें जूडो खेल में मुकेश कुमार पंद्रम एवं त्रिवेणी धुर्वे । वॉलीबॉल में उत्कर्ष बोरकर संध्या परस्ते तथा हैंडबॉल में हंस वती योगेश्वरी क्रिकेट में बिहान व्यवहार कक्षा सातवीं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके पूर्व क्लस्टर और रीजनल स्तर की प्रतियोगिताएं विद्यालय में सफलता पूर्ण संपन्न कराई गई है। हैंडबॉल की रीजनल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित की। शैक्षणिक उपलब्धियो के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय की उपलब्धियां गौरव की बात है