नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिये आवेदन आमंत्रित
डिंडोरी। प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने जानकारी में बताया कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु सत्र 2025 -26 के लिए चयन परीक्षा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। जिसकी अंतिम तिथि 16.09.2024 है। इस वर्ष कक्षा पांचवी में अध्यनरत विद्यार्थी निर्धारित मानदंडो को पूरा करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि नवोदय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है जहां विद्यार्थियों को बहुमुखी विकास हेतु शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय के प्रचार्य डॉ हर्ष प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि की पांचवी में अध्यनरत विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराये। विस्तृत विवरण हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodiya.gov.in पर जानकारी ले सकते है।
