प्रदेश
जीआरएस पंचायत ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है -कुलस्ते

- भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायतों में मजदूरों को रोजगार दिलानें में महत्वपूर्व भूमिका निभाते हैं। रोजगार सहायक पंचायत ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। रोजगार सहायकों की मांगों को हर संभव रूप से पूरा किया जायेगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते मंगलवार को मंसूरी हाॅल डिंडौरी में रोजगार सहायकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व केबीनेट मंत्री श्री ओमप्रकाष धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत डिंडौरी के अध्यक्ष श्री सुषील राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायतों के कार्याें को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ पूरा करते हैं। रोजगार सहायक ग्राम पंचायतों में सचिवों के दायित्वों का भी निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर जो बात रखी है। उनकी मांगो को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। केन्द्रीय इस्पात राज्यंत्री श्री कुलस्ते ने रोजगार सहायकों के कार्याें की प्रसंषा की और उन्हें बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।