खेल
ऑल इंडिया व्हालीबॉल प्रतियोगिता मे रोमांचक मैचों का दौर जारी। पुरूष वर्ग मे ईनामी राशि विजेता 15000 रूपये एवं ट्रॉफी उपविजेता 11000 रूपये एवं ट्रॉफी महिला वर्ग मे विजेता 11000 एवं ट्रॉफी उपविजेता 7100 रूपये एवं ट्रॉफी

- डिण्डौरी :- जिला व्हालीबॉल संघ डिण्डौरी के तत्वाधान मे आयोजित ऑल इंडिया व्हालीबॉल प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्ग का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान मे हो रहा है। जिसका आयोजन जिला व्हालीबॉल संघ के द्वारा किया गया है। अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, उपाध्यक्ष अविनाश छावड़ा, सचिव मिथलेश मरावी, के.सी. झाकर, पवन शर्मा, आशीष सोनी, राजेश कुशराम, अभिषेक चकरडे़, धु्रव पटेल, स्कंद चौकसे जिसमे पुरूष वर्ग मे ईनामी राशि विजेता 15000 रूपये एवं ट्रॉफी उपविजेता 11000 रूपये एवं ट्रॉफी महिला वर्ग मे विजेता 11000 एवं ट्रॉफी उपविजेता 7100 रूपये एवं ट्रॉफी रखा गया है साथ ही अन्य पुरूष्कार जिसमे बेस्ट शॉॅटर, बेस्ट ऑलराउडर, बेस्ट डिफेंसर, बेस्ट बूस्टर जैसे अनेक पुरूष्कार रखे गये है। तीन दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता मे देश के विभिन्न राज्यों की टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे उद्धाटन मैच मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिला व्हालीबॉल के संरक्षक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, एसडीओपी डिण्डौरी रविप्रकाश, थाना प्रभारी सी.के. सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। परिचय उपरांत पुलिस अधीक्षक व समस्त अतिथियों ने रिबिन काटकर व सिक्का उछालकर मैच की शुरूआत की। पहले दिवस के अंतिम मैच नवोदय बनाम डिण्डौरी आयोजक के बीच हुई जिसमे डिण्डौरी ने विजय प्राप्त की। वही दूसरे दिवस मे महिला वर्ग मे रायपुर बनाम आगरा खेला गया जिसमे खिलाडि़यों से आज के अतिथि के रूप मे राजेन्द्र पाठक, अशोक छावड़ा, मनीष नायक, लक्ष्मण ठाकुर, गर्ग जी, दिनेश अवधिया, राजेन्द्र कुशराम, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहें। वहीं दूसरे मैच मे कवर्धा और छिंदवाड़ा के बीच खेला गया जिसमे कवर्धा ने विजयी प्राप्त की। कार्यक्रम के अतिथियों ने खिलाडि़यो से परिचय प्राप्त किया अतिथियों मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, डॉ. सुनील जैन, अशोक अवधिया, जयसिंह मरावी, राकेश सिहारे, कीर्ति गुप्ता, सुरेन्द्र दुबे, आर.पी. कुशवाहा, अवधराज बिलैया, राजेश्वर साहू, इन्द्रपाल मरकाम, कृष्णपाल तेकाम, अभिषेक प्रधान मरावी, पुनीत जैन, प्रवीण शर्मा, रितेश अग्रवाल, अजय साहू, संजय साहू, राजेश साहू, घनश्याम साहू, स्वपनिल छैतिजा पीताम्बर पाराशर, ने परिचय प्राप्त किया। उक्त मैच का कॉमेन्ट्री का भार धनराज पुषाम, दुर्गेश साहू द्वारा किया गया।
- आज इस प्रायियोगिता का फाइनल मैच खेल पुरुस्कार वितरण किया जाएगा

