विधायक कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रामगूडा ने जीता

विक्रमपुर। विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का आयोजन 6 दिसंबर से ग्राम कसईसोढा विक्रमपुर में आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 50 टीमों ने हिस्सा लिया जबलपुर ,उमरिया मंडला, मवई ,सिंगारपुर मंडला ,नरोजाबाद बुढार जैसे बड़े शहरों से टीमों ने इस विधायक कप में हिस्सा लिया 9 फरवरी को फाइनल मुकाबला रामगूडा और आयोजक आर डी एक्स टीम के बीच खेला गया जिसमें आयोजक आरडीएक्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया वही रामगूडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 153 रन बनाए रामगूडा टीम के बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए राकिब ने 50 रन चिंटू 29 रन एवं गाजी ने 30 रन बनाए वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी आयोजक आर डी एक्स के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 2 ओवरों की समाप्ति पर उनका स्कोर 2 रन 2 विकेट था फिर बल्लेबाजी करने उत्तरे शंकर और सचिन की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 70 रन की साझेदारी की शंकर ने 42 रन एवं सचिन ने 30 रन बनाए उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे फारूक ने 25 रन बनाकर मैच को आयोजक टीम के पक्ष में कर दिया अंतिम छह बॉल में आयोजक आरडीएक्स को जीतने के लिए 13 रन की आवश्यकता थी मैच पूर्णता फस चुका था पहली बॉल डॉट निकली दूसरी बॉल पर 1 रन और तीसरी बॉल पर छक्का मारकर फारूक ने आयोजक टीम को जीत के मुकाम पर खड़ा कर दिया था वही चैथी बॉल पर दोनों ही बल्लेबाजों ने 2 रन लिए लेकिन रामगूडा के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील करते हुए रन आउट मांगा लेकिन एंपायर ने नॉट आउट का इशारा किया इस पर राम गुड़ा की टीम वाॅकआउट करने लगी काफी विवादित स्थिति उत्पन्न हो गई थी आयोजक समिति के वरिष्ठ जनों ने बहुत समझाइश दी स्थिति नहीं सुधरी तो वहां मौजूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भूपेंद्र मरावी ने निर्णय लिया कि दोनों ही टीमों को 1-1 सुपर ओवर खिलाया जाए सुपर ओवर खेलने उतरी आयोजक आरडीएक्स ने 7 रन बनाए वही रामगूडा ने 2 बॉल पर दो चैके लगाकर मैच जीत लिया और विधायक कप टूर्नामेंट की विजेता टीम बन गई रामगूडा के पश्चात विधायक भूपेंद्र मरावी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर विजेता कप एवं 51 हजार रू नगद प्रदान किए कार्यक्रम के अध्यक्ष नोखेलाल परस्ते सरपंच कसईसोंढा एवं उपसरपंच चंचल नामदेव के द्वारा उपविजेता टीम आयोजक आरडीएक्स को कप एवं 25 हजार नगद प्रदान किए मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र बिहारी शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा तृतीय विजेता टीम जबलपुर को जाड़ा हजार नगद एवं कप प्रदान किया गया आयोजक समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता के द्वारा मैन ऑफ द सीरीज का कप राकिब को दिया गया वही श्रीमती कीर्ति गुप्ता के द्वारा मैन ऑफ द मैच शंकर को दिया गया बेस्ट बॉलर जगन( रबाडा), बेस्ट फील्डर सचिन ,बेस्ट कैचर चिंटू ,बेस्ट दर्शक मुक्कदम केवलारी, बेस्ट जल व्यवस्थापक भूपत पाटिल, बेस्ट कॉमेंटेटर राघवेंद्र ठाकुर बेस्ट एंपायर विवेक ठाकुर एवं मनीष बर्मन को विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कप एवं शील्ड प्रदान की गई समापन कार्यक्रम में विधायक भूपेंद्र मरावी, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी, अमित गुप्ता आयोजक समिति अध्यक्ष, तीरथ बर्मन उपाध्याय ,सरजील खान एवं निलेश गुप्ता टाॅफी संचालक ,राघवेंद्र सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष ,संत लाल यादव सह कोषाध्यक्ष ,स्कंद गुप्ता मंडलम अध्यक्ष,प्रेमवती धारवे ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस, कमला तेकाम उपाध्यक्ष, निर्मल संत ,बशीर खान, भीम अवधिया, नंद लाल यादव भीम पाटिल केवल धुर्वे अलीमुद्दीन खान अजय गुप्ता विजय कश्यप संजय राय अमन पाठक हीरालाल यादव गोलू गोयल संदीप संत जितेंद्र बघेल हितेंद्र बघेल एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।


