Uncategorized
जनपद पंचायत कर्मियों को लगा कोविड का टीका

बजाग। जनपद मुख्यालय बजाग में आज सभी जनपद कर्मियों को कोरोनावायरस का टीका लगा। जिसमें सीईओ, इंजीनियर, सचिव , रोजगार सहायक के साथ साथ जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ को कोविड का टीका लगाने का कार्य किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में चरण बद्ध तरीके से कोरोनावायरस का टीका लगने का कार्य प्रारंभ है जिसमें एक एक करके शासकीय कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्यवर्धक लाभ मिल रहा है। इस टीके से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई है, तथा अभी तक प्रारंभ में लगे कोरोना के टीके सफलता पूर्वक लगे हैं। जनपद मुख्यालय बजाग में सभी शासकीय कर्मचारियों का कोविड का टीका लगने से स्टाफ में सुखद अनुभव हुआ है। जिससे जनपद के कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।


