
- लोक विचार करंजिया -मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई करंजिया के द्वारा दिन मंगलवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के प्रतिचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया । नगर उपाध्यक्ष राज शर्मा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने एवं उनके सिद्धांतों को अपनाने की बात कही कार्यक्रम में नगर मंत्री जय नगायच, अजीत कुमार पनारे , ओमपाल परस्ते, राजकुमार ,विमल, बाल किशन, ठाकुर यादव, सदाराम, ज्योत पटेल, लक्ष्मी धुर्वे,रोशनी, भारती, सरस्वती,रोमा, एवं अन्य उपस्थित रहे ।
