Uncategorized
उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया में पुलिस ने नारी सम्मान जागरूकता शिविर लगाया “साप्ताहिक बाजार में ऑटो के माध्यम से किया नारी सम्मान का प्रचार

- लोकविचार करजिया मुख्यालय की सप्ताहिक बाजार दिन मंगलवार को थाना करंजिया के द्वारा नारी सम्मान कार्यक्रम अंतर्गत ऑटो में फ्लैक्स बैनर एवं लाउडस्पीकर लगाकर नारी सम्मान जागरूकता के प्रति प्रचार प्रसार किया गया । साथ ही दिनांक उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया में नारी सम्मान कार्यक्रम शुभारंभ के दूसरे दिन शिक्षकों एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को नारी सम्मान के प्रति जागरूक किया । इस दौरान थाना प्रभारी ने नारियों का सम्मान करने उनके साथ हो रहे गलत बर्ताव की जानकारी पुलिस को देने एवं कहीं भी बालिकाओं छात्राओं या महिलाओं के साथ किसी असामाजिक तत्व के द्वारा छेड़छाड़, छींटाकशी या दुर्व्यवहार किया जाता है तो उसका विरोध करें एवं उसकी जानकारी पुलिस को दें एवं महिलाओं के सम्मान के प्रति खुद भी जागरूक होकर अपने गांव बड़े बुजुर्गों बच्चों सभी को जागरूक करने की अपील की । इस दौरान विद्यालय के स्टाफ सहित करीब 60 से 70 बालक बालिका, थाना प्रभारी उनि भूपेंद्र सिंह , उनि तारकेश्वरी मरकाम प्र. आर. ईश्वर यादव, धनंजय साहू म.प्र.आर. पुष्पा कांति यादव , आरक्षक विनोद माहौर प्रवेश पटेल प्रमोद पटैरिया , दीपक सोलंकी आकाश अहिरवार म.आर चंद्रकांता उपस्थित रहे ।



