प्रदेश
मैंजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलटा,2घायल

लोकविचार शहपुरा। थाना शहपुरा अंतर्गत ग्राम देवरी से शहपुरा की ओर आ रहा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर निवसी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया,जानकारी मैं बताया गया कि उक्त घटना मैं 2 सवार घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लाया गया,घटना के दौरान वाहन मैं 15 से 20 लोगो के सवार होने की जानकारी मिल रही है।
