राष्ट्रीय चिंतक एवं विचारक श्री गोविंदाचार्य जी का शाहपुर में हुआ आगमन
डिंडौरी—– राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन से जुड़े राष्ट्रीय चिंतक एवं विचारक श्री के , एन ,गोविंदाचार्य जी नर्मदा अध्यन प्रवास के दौरान शाहपुर पहुँचे जहाँ लोगों ने उनका बैंडबाजों व पुष्पमाला के साथ तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया तथा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगड़ में उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन भारत की सामाजिक राजनैतिक एवं आर्थिक व्यवस्थाओं से उपजे मौलिक प्रश्नों का उत्तर तलाशने में सक्रिय विचारकों और कार्यकर्ताओं का एक लचीला संगठन है आंदोलन द्वारा सर्वस्वीकृत मूल्यों मुददों और लक्षयो के प्रति प्रतिबद्धता ही राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के कार्यकर्ताओं की श्रेष्ठता की कसौटी है जाति धर्म लिंग क्षेत्र भाषा आदि का किसी भी प्रकार का विभाजक रूप इसमें मान्य नहीं है इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोहर ठाकुर , नारायण चौबे ,अनुराग गुप्ता ,राजेन्द्र तंतवाय , नीरज रजक ,शंकर लाल नामदेव , राजू शर्मा ,ब्रजेन्द्र झारिया ,प्रधुम्न झारिया ,कमलेश ठाकुर , सहित सरस्वती शिशु मंदिर आचार्य एवं भगनियो के साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।



