लोकविचार-आपका विश्वास ,हमारा साथ9893676527, 7566178324
डिण्डौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कोविड कमांड सेंटर का गठन कर डाॅक्टर समीक्षा सिंह आयुष चिकित्सा अधिकारी (मो. 96855-68813), संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त, जनजाति कार्य विभाग (मो. 73896-91944) को जिम्मेदारी सौंपी हैं। जारी आदेष के मुताबिक कोविड कमांड सेंटर से रोजाना होम आईसोलेटेड व्यक्तियों से तीन बार उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेनी होगी। कोविड गाईडलाईन की उल्लंघन करने की दषा में होम आईसोलेट व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराना होगा।
मीडिया भारत का महत्वपूर्ण अंग है,लोकविचार इस अंग को और मजबूत बनाने के लिए सच को लेकर काम करता है हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ सच को समय पर पहुचाना है हम निडर और निष्पक्ष होकर काम करने मे विश्वास करते है लोकविचार आमजन की समस्याओं को समाज के बीच रखता है-लोकविचार